राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद करने को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट 28 सितम्बर को सुनवाई करेगा. पहले अदालत ने इस मामले पर 26 सितम्बर को सुनवाई करने को कहा था.
सिवान के चर्चित एसिड बाथ डबल मर्डर तथा इस मामले के गवाह हत्याीकांड में मिली जमानत के खिलाफ तीन अलग-अलग याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जो 28 सितंबर के लिए टाल दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट से शहाबुद्दीन के वकील ने विस्तृत जवाब देने के लिए समय मांगा है। इस मामले पर 28 सितंबर को फिर सुनवाई होगी। शहाबुद्दीन के वकील ने कहा कि अभी शहाबुद्दीन के केस लड़ने वाले वकील राम जेठमलानी भी अभी मौजूद नहीं है। इसलिए कुछ दिनों का समय दिया जाए।
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन को हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती दी थी जिसके बाद अदालत ने 26 सितम्बर को शहाबुद्दीन को अपना पक्ष रखने को कहा था और इसके लिए 26 सितम्बर की तारीख तय की थी.