पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के दो निर्णयों फैसलों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है. पहले शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया और अब बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को रद्द करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रोक दिया है.
पटना हाई कोर्ट ने 30 सितंबर को प्रदेश में शराबबंदी के लिए जारी सरकार के नोटिफिकेश को रद्द करने का निर्देश जारी किए थे। इतना ही नहीं कोर्ट ने नीतीश सरकार के इस फैसले को गैरसंवैधानिक भी बताया था।
इसके बाद नीतीश सरकार ने कोर्ट के इस फैसले को खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। लेकिन शुक्रवार को सर्वोच्च कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को अस्वीकार कर दिया है. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतिम फैसला सुनाया नहीं है. उधर बलात्कार के आरोपों में घिरे राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ की जमानत हाईकोर्ट द्वारा दिये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उनको नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाये.