उच्चतम न्यायालय नोटबंदी के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर रोक संबंधी केंद्र के अनुरोध पर कल सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति अभय मनोहर खानविलकर की पीठ ने एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलीलें सुनने के बाद केंद्र की याचिका की कल सुनवाई करने पर सहमति जताई।
श्री रोहतगी ने पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि नोटबंदी के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में मुकदमे दायर किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न अदालतों में सुनवाई से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। उन्होंने इस मामले में शीर्ष अदालत से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
न्यायमूर्ति दवे ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ कल केंद्र की याचिका पर विचार करेगी, क्योंकि नोटबंदी के खिलाफ चार याचिकाओं की सुनवाई उसी पीठ के पास है। इनमें से दो याचिकाएं दिल्ली के वकील विवेक नारायण शर्मा और संगम लाल पाण्डेय ने, जबकि दो अन्य याचिकाएं मुथु कुमार और आदिल अल्वी ने दायर की हैं।