बिहार सरकार ने गया में छात्र आदित्य रंजन की हत्या के आरोपी जनता दल यूनाइटेड की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव की जमानत को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिस पर 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी ।
बिहार सरकार की ओर से शीर्ष अदालत के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया गया। राज्य सरकार ने मामले की गम्भीरता के मद्देनजर इसकी त्वरित सुनवाई का आग्रह किया, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया और इसके लिए 28 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की । बिहार सरकार ने अपनी दलील में कहा कि इस मामले की सुनवाई अहम दौर में है और ऐसे में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपी की जमानत मंजूर करना अनुचित है। पटना उच्च न्यायालय ने रॉकी यादव की गत 19 अक्तूबर को जमानत मंजूर की थी । इसके बाद 21 अक्तूबर को रॉकी को जेल से रिहा कर दिया गया । इस साल मई में गया में आदित्य सचदेवा नामक युवक की हत्या के मामले में रॉकी यादव मुख्य आरोपी है।