1976 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित बोस नये वित्त सचिव होंगे. इससे पहले वह राजस्व सचिव थे. नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने नए पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.
एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि सुमित बोस, आईएएस, सचिव, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है.
1954 में जन्में सुमित बोस पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और वह मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. बोस वित्त मंत्रालय में इस समय वरिष्ठतम सचिव हैं. मंत्रालय इमें इस समय दो अन्य सचिव हैं जिनमें अरविन्द मायाराम (आर्थिक मामले) और रमन पी वाटल (परिव्यय) विभाग के सचिव हैं.
वित्त सचिव का पद आर एस गुजराल के पिछले माह सेवानिवृत होने के बाद खाली हुआ जो परिव्यय विभाग का भी कामकाज देख रहे थे.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वी आर सदाशिवम को भी परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव (वित्त) के रूप में उन्नयन किया है.