बिहार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद डा. सी.पी. ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश भाजपा में कोई भी बागी नहीं है। श्री ठाकुर ने भाजपा विधान मंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बागियों पर कार्रवाई को लेकर कल दिये गये बयान को गैर जरुरी बताया । श्री मोदी ने दरभंगा से भाजपा के सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद कहा था कि प्रदेश भाजपा में कुछ और बागी नेता हैं, जिन पर भी कार्रवाई होनी चाहिये ।
भाजपा सांसद ने कहा कि श्री आजाद का मामला दूसरा है और इससे सभी को जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि बेगूसराय से पार्टी के सांसद भोला सिंह, आरा से आर.के. सिंह और पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा बागी नहीं हैं। इन नेताओं ने विधानसभा के चुनाव में पार्टी की हार के बाद अपना दर्द बताया है। श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व में बदलाव होना तय है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व को बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करनी चाहिए। बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है।