विभाग द्वारा तीनों नव गठित होनेवाले नगरपालिकाओं पर संबंधित निकाय के नागरिकों से एक माह के अंदर संबंधित जिलाधिकारी व प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से दावा-आपत्ति की मांग की है.
पटना
सीतामढ़ी का सुरसंड, सुपौल का त्रिवेणीगंज अब नगर पंचायत होंगे, वही औरंगाबाद का दौड़ नगर नगर परिषद् हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य में दो नये नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही एक नगर पंचायत को उत्क्रमित करते हुए उसे नगर परिषद का दर्जा दिया जायेगा. विभाग द्वारा तीनों नव गठित होनेवाले नगरपालिकाओं पर संबंधित निकाय के नागरिकों से एक माह के अंदर संबंधित जिलाधिकारी व प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से दावा-आपत्ति की मांग की है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के मुताबिक नव गठित नगरपंचायत सुरसंड में बभनगामा गांव का अंश, थलहागढिया गांव का अंश, लतौना गांव का अंश और डपरखा गांव को शामिल कर नगर पंचायत गठित किया जायेगा. इसके उत्तर में बरहकुरवा,बभनगामा अंश, थलहागढ़िया अंश, दक्षिण में कुशहा, लतौना अंश, पूरब में लक्ष्मनियां और पश्चिम में महेशुआ, बभनगामा अंश व जागुर शामिल हैं. इसी तरह से सीतामढ़ी जिला के सुरसंड को नगर पंचायत बनाया जाना है. इस नगर पंचायत में तीन ग्राम पंचायत सुरसंड पश्चिमी, सुरसंड़ उत्तरी एवं सुरसंड पूर्वी भाग शामिल हैं. इसकी चौहद्दी में उत्तर में बराही पंचायत, दक्षिण में बीररख पंचायत, पूरब में श्रीखंडी भिट्ठा पंचायत और पश्चिम में बनौली पंचायत शामिल हैं. इसी तरह से औरंगाबाद जिला के दाउदनगर को नगर पंचायत से उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद का दर्जा दिया जायेगा. इस नगर पंचायत की वर्तमान परिधि और चौहद्दी को ही नगर परिषद दाउदनगर कहा जायेगा.