बिहार विधान मंडल में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने लालू-नीतीश पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि इस सरकार का संरक्षण, बालू माफिया, शिक्षा माफिया, कोचिंग माफिया और परीक्षा घोटाला माफिया को मिल रहा है.
मोदी ने कहा कि इन घोटालों के कारण अकूत काला धन इकट्ठा हुआ है और यही कारण है कि नोटबंदी के बावजूद एक कम्पनी की 2016 में बिहार में 9000 हजार गाड़ियां बिक गयीं.
मोदी ने ट्विट कर सवाल किया है कि नीतीश लालू की सरकार राज्य में किसके लिए बहार ला रही है?
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार का नारा था बिहार में बहार है, फिर से नीतीशे कुमार है.