सुशिल मोदी की पुस्तक ‘लालू-लीला’ का विमोचन ११ अक्टूबर को

राजद द्वारा नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता का आंदोलन विफल होने के बाद अब लालू प्रसाद थेथरई करने वाले हैं.lalu.sushil.modi

सुशील मोदी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि नोटबंदी से आतंकियों की कमर टूट गयी है और काले धन का बहुत बड़ा हिस्सा बाहर आ गया है. इतना ही नहीं सरकारी निकायों की राजस्व वसूली भी बढ़ी है.

सुशील मोदी ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन विफल हुआ है.  उधर राजद द्वारा नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारियों के बीच सुशील मोदी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी का आंदोलन विफल रहा है. उन्होंने लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि  लालू प्रसाद को ये काम( नोटबंदी) अच्छे नहीं लगते इसलिए भारत बंद और ममता बनर्जी का आंदोलन विफल होने के बाद भी वे  नोटबंदी के विरुद्ध आंदोलन की थेथरई करने वाले हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464