गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. हार्दिक ने कहा है कि उन्हें भाजपा ने करोड़ों रुपये का आफर किया है लेकिन उनका ईमान भाजपा नहीं खरीद सकती.
हार्दिक ने अपनी रैली के दौरान यह आरोप लगाया. साथ ही ट्विटर पर भी यही बात दोहराई. हार्दिक की इस रैली में भारी भीड़ जुटी थी.
हार्दिक ने कहा कि सूरत में आयोजित जन क्रांति महासभा में उमड़ पड़ा जनसैलाब,जनता का पावर क्या हैं वो भाजपा को आज पता चल गया,सूरत में मुझे यह सभा और रेली नहीं करने के लिए करोड़ों का ओफ़र भी किया था,लेकिन मेरा ईमान पैसो नहीं ख़रीदा जा सकता.
गौरतलब है कि गुजरात में पटेल समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी मुश्किल में फंस गयी है.
गुजरात में दो चरणों में 9 एंव 14 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव हो रहा है. 18 दिसम्बर को चुनाव परिणाम घोषित होना है.