विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी चुनौती दी है. तेजस्वी ने कहा कि प्रशासन चार और आरोपियों को ठिकाना( मौत) लगाने के रास्ते पर है. इस पर नीतीश जी को कुछ बोलना चाहिए.
तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले के चार और आरोपियों की तबियत बिगाड़ दी गयी है. गौरतलब है कि सृजन घोटाले के दो आरोपियों की मौत हो गयी है. और अब खबर आ रही है कि चार और आरोपियों की तबियत खराब है.
इसस पहले जब पहले आरोपी की मौत हुई थी तो तेजस्वी ने कहा था कि सृजन घोटाला व्यापम घोटाले के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. जिसके दर्जन भर आरोपियों की अज्ञात तरीके से मौत हो गयी थी.
याद रहे कि पिछले महीने भागलपुर में एक हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का सृजन घोटाला उजागर हुआ था. इस घोटाले में सृजन नामक एनजीओ के माध्यम से अरबों रुपये का घोटाला हुआ. इसमें अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें ज्यादातर सरकारी कर्मी शामिल है. इस घोटाले के उजागर होने के बाद नीतीश सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी.