महाराष्ट्र के जलगांव सेना के एक जवान सहित दो व्यक्तियों को प्रतिभागियों को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
समय लाइव के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण पडवाल ने बताया कि आरोपी सखाराम पाटिल और संदीप केशव पाटिल को कल गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि समाधान पाटिल भारतीय सेना में वर्ष 2003 से जवान के रूप में कार्यरत है.
दोनों ही आरोपियों ने खुद को सेना में भर्ती करने वाले अधिकारी के तौर पर पेश किया था और नासिक जिले के नंदगांव और सिन्नर तहसील के कई युवाओं से लाखों की ठगी की थी साथ ही वे युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का वादा करते थे.
नंदगांव के भास्कर धनराज पाटिल, सिन्नर के भरत सोनावने और अनिल नरोदे द्वारा हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद धोखाधड़ी का ये मामला सामने आया.
देवलाली कैम्प के तोपखाना केंद्र में मार्च 20-21 को आयोजित सैन्य भर्ती प्रक्रिया के तहत महाराष्ट्र के कई इलाकों से करीब 16,000 युवकों ने सैन्य भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था.
पडवाल ने राज्य के युवाओं से आग्रह किया है कि यदि वे इन दोनों या किसी अन्य भर्ती एजेंट की धोखाधड़ी के शिकार हैं तो वे नासिक ग्रामीण पुलिस को इस बारे में सूचित करें.
साभार समय लाइव