वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार तथा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम से बनाये गये फर्जी अकाउंट से सावधान रहने को कहा है। 

वायुसेना ने  एक वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। वास्तविकता यह है कि वायुसेना ने 28 फरवरी को एक वक्तव्य में स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को भारत के मिग-21 बाइसन ने मार गिराया था और एफ-16 नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ गिरा था।

वायुसेना ने यह भी कहा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के कुछ फर्जी अकाउंट खोले गये हैं। उसने स्पष्ट किया है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सोशल मीडिया साइट टि्वटर तथा इंस्टाग्राम पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है।

वायुसेना ने लोगों को सलाह दी है कि वे इन फर्जी अकाउंट को फॉलो नहीं करें क्योंकि इनमें गलत जानकारियां दी जा सकती हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464