गुजरात सरकार ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर के आरोपी आईपीएस अजय चुड़ास्मा को बहाल कर दिया है, इससे पहले इशरत जहां फर्जी मुठभेड के आरोपी आईपीएस जीएल सिंघल भी बहाल किये जा चुके हैं.
आईबीएन-7 की खबर के मुताबिक गुजरात राज्य गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक चूड़ास्मा को डीजीपी विजिलेंस स्क्वॉड के अधीक्षक पद पर बहाल किया गया है.इस मामले में चूड़ास्मा चार साल तक जेल में थे. उन्हें 28 अप्रैल 2014 को जमानत मिली थी।
यह भी पढ़ें- किस नियम से बहाल हुए निलंबित आईपीएस जीएल सिंघल
इससे पहले भी गुजरात सरकार ने आईपीएस अधिकारी जीएल सिंघल को बहाल किया था जो इशरत जहां मुठभेड़ मामले में आरोपी हैं.
राज्य गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक चूडासामा को गांधीनगर में डीजीपी कार्यालय में विजिलेंस स्क्वॉड के पुलिस अधीक्षक पद पर बहाल कर दिया गया।
1999 बैच के अधिकारी चूडास्मा को सीबीआई ने अप्रैल 2010 में शोहराबुद्दीन शेख फर्डी मुठभेड़ मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था.शेख और उनकी पत्नी कौसर बी को 2005 में गांधीनगर के नजदीक कथित रूप से अपहरण कर फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया था.