-पटना म्यूजियम में सोमवार से तीन दिवसीय विशेष समारोह. यहां की कला कृतियां खुद कहेंगी अपना इतिहास
पटना.
आपका हमारा सबका पटना म्यूजियम सौ साल का हो गया है. इसके सौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत सोमवार से होगी. पटना म्यूजियम ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम शाम चार बजे करेंगे. उसके बाद पटना संग्रहालय व उसके पुरावशेष विषय पर एएसआई के पूर्व निदेशक डॉ. अमरेंद्र नाथ और नेशनल म्यूजियम के विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह का व्याख्यान होगा. फेसेस(फांउडेशन फॉर आर्ट, कल्चर, इथिक्स एंड साइंस )नामक संस्था के सहयोग से भी इस अवसर पर तीनों दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तीन अप्रैल को उद्घाटन के तुरंत बाद अभिनेता ब्लू द्वारा मैं हूं पटना संग्रहालय नामक एकल अभिनय होगा. चार अप्रैल को पटना म्यूजियम बच्चों की नजर में नामक आलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विजयी रहने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. पांच अप्रैल को 10.30 बजे सुबह से त्रिनेत्र आर्ट स्टूडियो के तत्वावधान में हर कलाकृति कुछ कहती है विषय पर कविता लेखन व वाचन प्रतियोगिता होगी. उसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होंगे. दूसरे सत्र में पटना संग्रहालय और फेसेस के संयुक्त तत्वावधान में यक्षिणी नाटक प्रदर्शित होगी. इसमें मौर्य काल में यक्षिणी कैसे बनी और आज से सौ वर्ष पहले कैसे मिली की पूरी कहानी दिखायी जायेगी.