क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और सांसद सचिन तेंदुलकर मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘स्किल इंडिया’ का ब्रांड एंबेसडर होंगे।  सचिन ने इस कार्यक्रम की खासियत और इससे जुडने का ब्यौरा देते हुए कहा कि जब मेरे पास स्किल इंडिया का प्रस्ताव आया तब मुझे एहसास हुआ कि यह व्यक्ति के विकास के लिए कितनी जरूरी है, इसलिए इसकी कीमत को समझना चाहिए और निखारना चाहिए।download

 
उन्होंने कहा “ हम युवा राष्ट्र हैं और हमारे अंदर प्रतिभा है। हमें अपने जुनून से प्रेरित कौशल सीखने की जरूरत है, जो आगे जाकर हमारे लिए अवसर बने। स्किल इंडिया सभी के लिए बड़ा मौका है। हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। सचिन को अभियान के साथ जोड़ने पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सचिन की कहानी हमारे समय की सर्वश्रेष्ठ कहानी है। वह उनमें से हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का बखूबी इस्तेमाल किया है। वह वैश्विक स्तर के ब्रांड हैं, जिसने अपने कौशल से क्रिकेट की सेवा की है और काफी लोगों को प्रेरित किया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464