लाल किले से इस बार नरेंद्र मोदी अपने मन से भाषण नहीं देंगे. इस बार वह जनजन के आइडिया को भाषण का हिस्सा बनायेंगे. इसके लिए उन्होंने आइडिया आमंत्रित किया है.  रविवार 5 बजे शाम तक 8 हजार लोगों ने अपना आइडिया उन्हें भेज दिया है. आप भी भेजें.

हो सकता है जब आप यह खबर पढ़ रहे हों इसी वक्त आपको एक मेल पहुंचे या आपके मोबाइल पर मैसेज आये कि इसबार लाल किले से पीएम मोदी जो भाषण देंगे उसमें आपके बेहतरीन आइडिया को शामलि  किया जा सकता है, अगर आपका आइडिया जन आकांक्षा और राष्ट्र की तरक्की के अनुकूल हो.

आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर के सीधे पीम मोदी को अपनी राय भेज सकते हैं . लोगों को भेजे जा रहे मेल में नरेंद्र मोदी का एक संदेश है जिसमें लिखा है कि 15 अगस्त को मुझे देश के 125 करोड़ लोगों को संबोधित करने का अवसर मिलता है. लेकिन मैं तो महज एक जरिया हूं लोगों की बात लोगों तक पहुंचाने के लिए. यह अकेले मेरे लिए संभव नही. दर असल यह देश के 125 करोड़ लोगों की सम्मिलित आवाज है.

लिहाजा आप भी अपनी राय पीएम को भेज सकते हैं.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464