– जंकशन पर विदाई देने पहुंचे डीएम एसके अग्रवाल, विदाई उपहार के तौर पर दिया गया खाजा व लड्डू
पटना.
अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे सेनानियों के आँख से आंसू छलके, बिहार में इतना सम्मान मिला की भावुक मन से पटना से विदाई ली. 65 स्वतंत्रता सेनानियों के एक समूह को मंगलवार की शाम पटना जंकशन पर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया. इस दौरान पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल खुद मौजूद रहे. उन्होंने विदाई उपहार के तौर पर सभी सेनानियों को बिहार का प्रसिद्ध खाजा व लड्डू भी भेंट किया. राज्य सरकार का सम्मान व जिला प्रशासन का सौजन्य पाकर स्वतंत्रता सेनानी खुद को काफी धन्य महसूस कर रहे थे. विदाई के वक्त कुछ सेनानियों के आंखों में आंसू तक आ गये. इनमें कई सेनानी पहली बार बिहार पहुंचे थे. एक सेनानी ने कहा कि किसी राज्य सरकार से इतना सम्मान पाकर अभिभूत हूं. बिहार पहला राज्य है, जिसने न सिर्फ सेनानियों को सम्मान दिया, बल्कि उनको इतना आदर व सत्कार भी दिया. ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या चार से खोला गया. इस दौरान बुजुर्ग सेनानियों को व्हील चेयर आदि के माध्यम से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया गया.