विकास वैभव हाल ही में भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाये गये हैं

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव न पटना में एक समारोह के दौरान कहा कि स्वरोजगार से युवा अपनी तकदीर बदल सकते है. उन्होंने कहा कि रोजी- रोटी का साधन होने के बाद ही आप समाज के सार्थकता के सहभागी बन सकते है.

विकास वैभव हाल ही में भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाये गये हैं
भागलपुर प्रक्षेत्र के नवनियुक्त  डीआईजी विकास वैभव ने बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अवस्थित माँ शारदा काम्प्लेक्स में अत्याधुनिक मोबाइल आउटलेट अम्बे संचार का उद्घाटन करने रविवार को पहुंचे थे.
उन्होंने कहा की स्वालंबन बेरोजगारी दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम है .इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ,गुरु डॉ एम रहमान ,विकाश्चन्द्र उर्फ़ गुडू बाबा भी बतौर अतिथि उपस्थित थे .
आगत अतिथियो का स्वागत अम्बे संचार के प्रमुख अनुज कुमार सिंह और विकास शाही ने किया .

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464