इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एजुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर, पटना के तत्त्वावधान मे चालित “स्वस्थ पटना अभियान” के अंतर्गत, आज यहां मखदुमपुर स्थित उत्क्रमित राजकीय विद्यालय मे नि:शुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.IMG_20160116_113505

जिसमें पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य-जांच की गयी तथा शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को रक्षक टीके लगाये गये।

शिविर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक-प्रमुख तथा बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने एक शिशु को पोलोयो-रोधी दवा पिलाकर किया।

अपने उद्घाटन-संबोधन में डा सुलभ ने कहा कि ‘स्वस्थ पटना अभियान’ पटना ज़िले के सभी नागरिकों को स्वस्थ और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के संकल्प के साथ चलाया जा रहा है। इसमे सभी प्रकार के रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने नागरिकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से, इस अभियान मे सहयोग करने तथा शिविरों का पूरा लाभ उठाने की अपील की शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक मशीनों से विकलांगता, हकलाना-तुतलाना, गठिया, नस, जोड़ और हड्डियों से संबंधित सभी प्रकार के रोग, रक्त-चाप, मधुमेह, स्त्री-रोग, हृदय-रोग सहित सभी प्रकार के रोगों के साथ नेत्र-जांच और श्रवण-जांच की भी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी।

प्रसिद्ध चिकित्सक डा रामानुज सिंह, डा असगर अली खान, डा मनोज कुमार, डा पी कुमार, डा वेंकटेश प्रसाद, डा खुशबू, डा अनुज कुमार, डा प्रभात कुमार, डा सुरेन्द्र कुमार, विवेकानंद, अफ़रोज आलम, प्रवीण अविनाश, आदित्य अभिषेक, साबिर आलम, प्रकाश रोहन तथा कैफ़ुल होदा समेत बड़ी संख्या मे चिकित्सकों और संस्थान के पारामेडिकल सहायकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आभास कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशीत कुमार, प्रो सुशील झा, कृष्णा प्रसाद सिंह, कौशल किशोर, वीणा कुमारी, सुलभा सुप्रिया, दीपक रंजन तथा प्रियंका कुमारी भी उपस्थित थे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464