किडनी बदलवाने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही सुषमा स्वराज को गुस्सा आ गया. वह भड़क गयी. इतनी भड़कीं कि उन्होंने एक शख्स को सस्पेंड करने की धमकी तक दे डाली.
दर असल स्मित राज नामक एक व्यक्ति ने सुषमा स्वराज से ट्विटर पर गुजारिश की कि वह अपनी पत्नी से एक साल से दूर हैं और पत्नी रेलवे में काम करती है जिनकी पोस्टिंग झांसी में है. स्मित ने लिखा “क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं।”
गुस्से में सुषमा ने ट्वीट का जवाब दिया कि अगर आप या आपकी पत्नी मेरी मिनिस्ट्री में होते तो ट्विटर पर यह अर्जी भेजने के लिए अब तक मैं सस्पेंड कर चुकी होती। मामला रेलवे मिनिस्ट्री का था, इसलिए सुषमा ने बाद में यह ट्वीट सुरेश प्रभु को फॉरवर्ड कर दी। सुषमा ने लिखा “अगर आप या आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते तो इस तरह ट्विटर पर ट्रांसफर अर्जी देने के लिए अब तक सस्पेंशन ऑर्डर भेज चुकी होती।”
जब सुषमा ने प्रभु को फार्वाड किया तो प्रभु ने लिखा “सुषमा जी मुझे यह जानकारी देने के लिए शुक्रिया। मेरी बनाई हुई पॉलिसी के तहत ट्रांसफर के मामले मैं नहीं देखता। यह अधिकार रेलवे बोर्ड को है। मैं रेवले बोर्ड के चेयरमैन से कहूंगा कि वे इस मामले में नियम के तहत कार्रवाई करें।’