जदयू के चार और बागी विधायकों ने सदस्यता समाप्त करने के विधान सभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में आज याचिका दायर की। पटना उच्च न्यायालय के कल के फैसले से उत्साहित जदयू से निष्कासित बागी विधायक पूनम देवी, अजीत कुमार, सुरेश चंचल और राजू कुमार सिंह ने स्पीकर के फैसले के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सभा के उपचुनाव में निर्दलीय विधायकों के पक्ष और अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ में मतदान करने के आरोप में स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने इन चारों विधायकों की सदस्यता पिछले दिनों समाप्त कर दी थी और पूर्व विधायक के रूप में मिलने वाली सुविधाओं पर भी रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ज्योति शरण ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाले ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, नीरज कुमार बबलू, राहुल कुमार और रविन्द्र राय की याचिका पर सुनवाई के बाद कल चारों नेताओं की विधानसभा की सदस्यता को बहाल करने का आदेश दिया था।
Comments are closed.