नागरिकों और सार्वजनिक महत्व के स्थलों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा अपराध रोकने में स्मार्ट पुलिंसिग की भूमिका के वास्ते दिल्ली पुलिस को अाज सम्मानित किया गया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस समेत राज्य पुलिस बलों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को उग्रवाद विरोधी अभियान,बच्चों की सुरक्षा,सामुदायिक पुलिसिंग,साइबर सुरक्षा,बुजुर्गों की सुरक्षा,मानव तस्करी रोकने,सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन,महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस द्वार की गई अन्य पहलों की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए। delhi

 
दिल्ली पुलिस को विशेष रूप से स्मार्ट इनोवेटिव पुलिसिंग पुरस्कार से नवाजा गया। उसे लॉस्ट रिपोर्ट, ईसाथी और ईबीट, यातायात प्रहरी, हिम्मत और यातायात से जुडे विभिन्न मोबाइल ऐप सेवा देन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही बाल सुरक्षा श्रेणी का पुरस्कार झारखंड पुलिस को, सामुदायिक पुलिस का पुरस्कार गुजरात पुलिस को, बुजुर्ग सुरक्षा का पुरस्कार ओडिशा पुलिस को, मानव तस्करी रोकने के उपायों के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को, सडक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए तेलंगाना पुलिस को, यातायात प्रबंधन निगरानी के लिए नागालैंड पुलिस को , महिला सुरक्षा के लिए ओडिशा पुलिस को तथा अन्य पुलिस पहल के लिए केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल और राजस्थान पुलिस को दिया गया । गोवा पुलिस को विशेष सामुदायिक पुलिसिंग के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से नवाजा गया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464