प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को झटका देते हुए उनके उस फैसले को पलट दिया है जिसमें फर्जी खबरों के प्रकाशन या प्रसारण का दोषी पाए जाने पर पत्रकार की मान्यता निलंबित या रद्द करने की बात कही गई थी. पीएम ने फर्जी खबरों के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फैसले को वापस लेने को कहा है.
नौकरशाही डेस्क
साथ ही कहा है कि फर्जी खबर पर कोई भी फैसला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया या एनबीए लेगा. इसमें सरकार का कोई दखल नहीं होगा. गौरतलब है कि सोमवार को बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि पत्रकारों की मान्यता के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक अगर फर्जी खबर के प्रकाशन या प्रसारण की पुष्टि होती है तो पहली बार ऐसा करते पाए जाने पर पत्रकार की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित की जाएगी. दूसरी बार एक साल के लिए निलंबित और तीसरी बार उल्लंघन करते पाए जाने पर पत्रकार की मान्यता स्थायी रूप से रद्द कर दी जाएगी.