केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय और नरेंद्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पहले यह मंत्रालय एम वेंकैया नायडू के पास था. मगर आगामी पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के लिए उम्मीदवार चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, अनुमान है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही अपना कैबिनेट विस्तार भी करेगी. क्योंकि अभी कई विभाग ऐसे हैं जो या तो खाली हैं या किसी प्रभारी मंत्री के पास हैं. एम. वेंकैया नायडू के इस्तीफे के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय और नरेंद्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार तो सौंपा गया है.
इसके अलावा रक्षा और पर्यावरण मंत्रालय में भी कोई पूर्णकालिक मंत्री नहीं है. मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय का जिम्मा वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है और अनिल माधव दवे के निधन के बाद से पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन के पास है.