राज्यपाल लालजी टंडन ने आज कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की कल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छता जरूरी है। श्री टंडन ने राजभावन में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कहा कि आयुष्मान भारत की कल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज ‘स्वच्छता अभियान’ को जन आन्दोलन का रूप प्राप्त हो चुका है।राज्यपाल ने कहा कि सबको अपने-अपने घरों की सफाई करने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों एवंअस्पतालों में स्वच्छता अभियान के संचालन में भरपूर सहयोग करना चाहिए और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य का अन्योन्याश्रय संबंध है।