The Prime Minister, Shri Narendra Modi in a group photograph with the Oil and Gas CEOs and Experts from across the world, in New Delhi on October 09, 2017. The Union Minister for Petroleum & Natural Gas and Skill Development & Entrepreneurship, Shri Dharmendra Pradhan is also seen.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश ऐसी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जो स्वच्छ एवं दक्ष ईंधन पर आधारित होगी और इसका फायदा समाज के सभी खासकर निर्धतम वर्ग को समान रूप से मिलना चाहिए।  प्रधानमंत्री ने तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों से विचार -विमर्श के दौरान यह बात कही । 

श्री मोदी ने कहा कि देश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति बहुत ही असमान है। उन्होंने ऊर्जा की ढांचागत सुविधाओं के विकास की तथा देश के पूर्वी हिस्से तक ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करने की जरूरत बतायी । बायोमास ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बताते हुए उन्होंने कोयला गैसीकरण के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने तथा भागीदारी के लिए भी आमंत्रित किया । प्रधानमंत्री ने तेल एवं गैस क्षेत्र में नवाेन्मेष एवं शोध की भी जरूरत बतायी । उन्होंने समग्र ऊर्जा नीति बनाने के सुझावों का स्वागत किया ।  श्री मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत की मदद के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को धन्यवाद दिया तथा सऊदी अरब के विजन 2013 की प्रशंसा की । उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में भारत और सऊदी अरब के बीच सहयोग बढ़ेगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427