बिहार में जल्द ही सात हजार नर्सों की बहाली की जायेगी. ये कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. पांडेय के अनुसार, अगले माह तक सूबे में 7000 नर्सों की बहाली पूरी कर ली जायेगी. बहाली की प्रक्रिया चल रही है.
नौकरशाही डेस्क
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है. अब डॉक्टरों की बहाली तकनीकी आयोग के माध्यम से की जायेगी. विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली कर चिकित्सकों की कमी को दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक के इलाज की व्यवस्था केंद्र सरकार ने की है. इसका लाभ सूबे के लोगों को अगले सितंबर माह से मिलना शुरू हो जायेगा.
मंगल पांडेय ने कहा कि ह्रदय, किडनी, लिवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ठोस व्यवस्था की गयी है. केन्द्र व राज्य सरकार तेजी से हर क्षेत्र में विकास कार्य करने में लगी है. कई जनहित में योजनाएं सफल पूर्वक संचालित की जा रही हैं. जन धन योजना के तहत देश में करोड़ लोग लाभांवित हुए हैं.