वित्तीय वर्ष 2018-19 के आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन 11 प्रतिशत बढ़कर 52295 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बीमारियों के नियंत्रण के उपायों के तहत सरकार से बजट आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है। 

उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2015 तक देश में कुल एक लाख 53 हजार 655 उप-स्वास्थ्य केन्द्र, 25308 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 5396 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काम कर रहे थे, जो देश की जनंसख्या के लिहाज से काफी कम हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र, सड़क दुर्घटनाओं में हर साल देश में बड़ी संख्या में होने वाली मौतों को देखते हुए केन्द्र की ओर से राजमार्गों पर ट्रॉमा सेंटरों की संख्या बढ़ाने तथा गरीब आबादी को भी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464