पटना.
बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के बैनर तले खिलाड़ियों ने सोमवार को विधानसभा मार्च निकाला. बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से शुरू हुआ और डाकबंगला तक पहुंचा. वहीं पर मांग का पत्र संबंधित पदाधिकारी को सौंपा गया. बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब तक हमारी मांग को नहीं मानी जताी है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को खिलाड़ी कैंडल मार्च करेंगे जो मोइनुल हक स्टेडियम से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों की ओर से अभी तक हमारी ओर ध्यान देने का प्रयास नहीं किया गया है. वे नहीं जानते हैं कि जनता जब जाग जाती है तो बहुत दिक्कत हो जाती है. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी लाल फीताशाही बंद करें. वे खिलाड़ियों की ओर ध्यान दें. ये खिलाड़ी ही उनकी धरोहर हैं. विभागीय मंत्री से लेकर पदाधिकारी कहते हैं कि आप खेलने पर ध्यान दें. केवल कहने से नहीं होगा इस ओर अमल करना होगा. गौरतलब है कि सरकारी नौकरी की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर आज कल गुस्से में चल रहे हैं और उन्होंने महा धरना भी दिया था.