संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज बैंक घोटाले ,कावेरी विवाद और आंध्रप्रदेश के मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण आज लोकसभा में कोई कामकाज नहीं हो सकता और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
प्रश्नकाल में एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य बैंक घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री से जवाब देने, सत्तापक्ष के घटक दल तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, टीआरएस के सदस्य तेलंगाना में आरक्षण का कोटा बढ़ाने तथा अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी नदी जल विवाद के मुद्दे को लेकर अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाजी और शोर -शराबा करने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी बैंक घोटाले को लेकर शोर मचा रहे थे ।
शोरशराबे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखवाये । उन्होंने सदन को नागालैंड से लोकसभा सांसद नेफियू रियो के इस्तीफे की भी सूचना दी । अध्यक्ष ने बताया कि श्री रियो का इस्तीफा 22 फरवरी को स्वीकार कर लिया गया है।
शोर-शराबा बढ़ता देख श्रीमती महाजन ने करीब दस मिनट के अंदर ही सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी ।