हरियाणा सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं.
धनपत सिंह को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वह तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव थे.
शहरी विकास विभाग के प्रधानसचिव एसएस ढिल्लों को मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है. जबकि पर्यावरण विभाग में प्रधानसचिव रहे अवतार सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव का अतिरक्त पदभार सौंपा गया है.
इसी प्रकार टीसी गुप्ता को शहरी योजना विभाग का प्रधानसचिव बनाया गया है.