राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ईद उल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान नमाज पढ़ने के लिए हजारों लोग गांधी मैदान पहुंचे. मुख्य नमाज सुबह आठ बजे पढ़ी गयी. इसके बाद बधाईयों का दौर चला और सबों ने एक दूसरे के गले मिल बधाईयां दी.
नौकरशाही डेस्क
पूरे प्रदेश में सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों पर लोगों की चहल पहल बढ़ गई थी, जिसको लेकर राज्य भर में प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तैयारी एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी.
बता दें कि इमामत मदरसा शम्शुल होदा के प्रिंसिपल मौलाना मसूद अहमद कादरी ने गांधी मैदान में नमाज पढ़वाया. सुबह छह बजे से गांधी मैदान में अकीदतमंदों का आना शुरू हो था. ईद के मौके पर शहर के सभी संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.