उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों ने आवाज उठायी है कि उनका वेतन उनके पद और गरिमा के अनुरूप किया जाये.वे चाहते हैं कि राज्यों के मुख्यसचिवों से उनका वेतन ज्यादा होना चाहिए.
पिछले दिनों मुख्य न्यायाधीश के सम्मेलन में उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों ने यह मांग सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सामने रखी.
इसके तहत मुख्यन्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि वह उनकी मांग को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखें. सूत्रों का कहना है कि मुख्य न्यायाधीशों का कहना है कि वेतन के अलावा उनके भत्ते में इजाफा किया जाये.
ध्यान रहे कि संसद ने 2006 में कानून में संसोधन कर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों के वेतन में तीन गुना इजाफा किया था.