इस हाईप्रोफाइल शादी में पूर्व और वर्तमान नौकरशाहों पटना हाईकोर्ट के जजों क अलावा अनेक पत्रकारों और सम्पादकों ने शिरकत की.
12 अक्टूबर को पटना के एक होटल में मरहूम सुलतान अहमद की बेटी जुवैरा सुलतान का निकाह शमीउल हक के पुत्र फरहाद मलिक से हुआ.
इस अवसर पर बिहार कैडर के पूर्व आईएएस व भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एमए इबराहिमी, पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अमरेंद्र प्रताप सिंह, न्यायमूर्ति आसुतोष कुमार सिंह के अलावा कौमी तंजीम के मैनेजिंग एडिटर अजमल फरीद, कमर अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजमी बारी, पत्रकार अनवारल होदा समेत अनेक लोग मैजूद थे.
समारोह में दुल्हे-दुल्हन के रिश्तेदारों के अलवा उनके उनके दोस्तों ने भी शिरकत की.
इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत दुल्हन के भाई फैसल सुलतान और रहमान तारिक सुलतान ने की. फैसल सुलतान मिडिलईस्ट में एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में इंजिनियर हैं.
दुल्हन के पिता मरहूम डाक्टर सुलतान अहमद जमुई और नवादे के जाने-माने चिकित्सक थे.