रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज बिहार के हाजीपुर और सिवान जंक्शन से कई महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच हाइटेक तरीके से बने रेल विद्युतिकरण का लोकार्पण किया।
रेल राज्य मंत्री पूर्व मघ्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार व अन्य रेल अधिकारियों के साथ इस मार्ग पर इस रेल खंड पर चलने वाले रेलगाड़ियों के लिए लाइट इंजन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर हाजीपुर जक्शन पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल यात्रियों सुविधा और सुरक्षा रेल मंत्राालय की पहली प्राथमिकता है।
हाजीपुर के बाद रेल मंत्री पूर्व मघ्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार एवं कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशेष ट्रेन से सिवान के लिए रवाना हो गए जहां भी उन्हें विद्युती रेलखंड का उद्घाटन करना था।
सिवान से दोपहर बाद रेल राज्यमंत्री विशेष ट्रेन से ही अपने अपने गृह संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।