बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंढ से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी. बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति उत्पन्न बनी रहेगी. ऐसा कहना है मौसम विभाग का. उनके पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बिहार में ठंड में कोई कमी नहीं होगी. उधर, कड़ाके की इस ठंड से अब तक 17 लोगों की जान चली गई.
नौकरशाही डेस्क
विभाग ने तीन दिनों तक शीतलहर और कुहरे की आशंका जतायी है. पटना का अधिकतम तापमान 13.6 जबकि पूर्णिया में अधितम तापमान 13.2 पर पहुंचा है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी पटना, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, छपरा, फारबिसगंज, दरभंगा में भी कल कोल्ड डे रहेगा. इस कड़ाके की ठंड का मुख्य कारण हिमालय रीजन में हो रही बर्फबारी को माना जा रहा है, जिसकी वजह से ठंड में वृद्धि हो रही है. इस सीजन के ठंड में अधिकतम तापमान ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.