भारतीय गणराज्‍य के 14वें राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद ने जीत हासिल की और रायसीना हील्‍स का रास्‍ता पुख्‍ता किया. अब 65 फीसदी मत के साथ वे भारत के 14वें राष्‍ट्रपति बन गए हैं. उन्‍होंने विपक्ष की उम्‍मीदवार व पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार को हराया. बावजूद इस चुनाव में मीरा कुमार ने एक रिकॉर्ड बनाया.

नौकरशाही डेस्‍क

गुरूवार को वोटों की गिनती में कुल 10,90,300 मत पड़े, जिनमें रामनाथ कोविंद को 7,02,044 मत प्राप्‍त हुआ. वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 मत मिले. बावजूद इसके मीरा कुमार ने एक उपलब्धि अपने नाम की. उन्‍हें अब तक राष्‍ट्रपति चुनाव में हारने वाले प्रत्‍याशियों में सबसे ज्‍यादा मत मिले हैं. इस मामले में उन्‍होंने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब सन 1976 में पूर्व चीफ जस्टिस कोका सुब्बाराव ने चुनाव में हारने के बावजूद भी 3.63 मत हासिल किया था.

तब जस्टिस राव ने ज्‍यूडिसरी से इस्‍तीफा देकर पूर्व राष्‍ट्रपाति डॉ जाकिर हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस वक्‍त उनके वोटों का प्रतिशत 43 था, मगर 2017 के राष्‍ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को 34 प्रतिशत ही मत मिले हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464