राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनिंदा रैलियों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की गिनती भर रैलियों से साफ है कि वह यूपी में हार की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि मोदी ने बिहार की 243 सीटों के लिए नुक्कड़-नुक्कड़ अनेकों रैलियाँ की लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए गिनती भर। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री यूपी में हार का ज़िम्मा नहीं लेना चाहते। वहीं एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की ओर से किसी को मुख्यमंत्री पद के लिए ‘प्रोजेक्ट’ नहीं करने पर कहा कि देश में सवार्धिक और विश्व में आबादी के हिसाब से पांचवें देश के बराबर वाले प्रदेश यूपी में भाजपा को मुख्यमंत्री लायक एक चेहरा नहीं मिला।