हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, साथ ही चार राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले भी किए गये हैं.

इस तबादले के तहत एसपी मुख्यालय रहे जगतराम को हमीरपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि वीरभद्र के पिछले कार्यकाल में उनकी सुरक्षा में रहे बलवीर ठाकुर को कांगड़ा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

इसी तरह कुल्लू में होमगार्ड कमांडेंट रहे अजय सिंह बोध को किन्नौर का एसपी बनाया गया है. उधर, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस चंद्रशेखर पंडित को नाहन होमगार्ड का कमांडेंट बनाया गया है.

कौन कहां गये

पहले——————-अब

दलजीत ठाकुर एसपी कांगड़ा – एसपी सीआईडी सिक्योरिटी शिमला
जगतराम एसपी पीएचक्यू -एसपी हमीरपुर
चंद्रशेखर पंडित वेटिंग पोस्टिंग कमांडेंट- होमगार्ड नाहन
वीना भारती एसपी किन्नौर एसपी – एनसीबी सीआईडी शिमला
मधुसूदन एसपी हमीरपुर- कमांडेंट फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी
जी शिवा कुमार एएसपी कांगड़ा – कमांडेंट फर्स्ट बटालियन जुंगा
बलवीर सिंह ठाकुर कमांडेंट होमगार्ड नाहन- एसपी कांगड़ा
आरएस भाटिया एसपी सीआईडी सिक्योरिटी- एसपी विजिलेंस शिमला
वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी – एसपी पीएचक्यू शिमला
अजय सिंह बौध कमाडेंट होमगार्ड कुल्लू – एसपी किन्नौर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464