हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इन में पांच अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
इस फेरबदल के तहत कंट्रोलर, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी अमिताभ अवस्थी को मिशन डायरेक्टर एनआरएचएम और विजय कुमार को एसीटूडीसी कांगड़ा को सचिव हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन में बोर्ड भेजा गया है.
जिला पर्यटन अधिकारी रहे सोलन धनबीर ठाकुर को एसडीएम ऊना, सर्वशिक्षा अभियान के राज्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कंवर को विशेष सचिव एमपीपी एंड पॉवर की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके पास विशेष सचिव राजस्व-आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा.
लोकेंद्र सिंह चौहान,विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को निदेशक लघु बचत और प्रबंध निदेशक हिमफैड राकेश शर्मा को नियंत्रक मुद्रण एवं स्टेशनरी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है जबकि हिमांशु शेखर चौधरी को एडीसी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए के रूप में तैनाती गई है.
विकास डीएस नेगी,अतिरिक्त निदेशक शहरी को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, सचिव हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड,विनोद कुमार को आरटीओ कांगड़ा और एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमीरपुर राजेश्वर गोयल को अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा में भेजा गया है.
इस पद की जिम्मेदारी अब तक आशीष कोहली के पास थी. राज चमन दिल्टा को अतिरिक्त निदेशक आईजीएमसी तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.
राजेश कुमार को जिला पयर्टन विकास अधिकारी सोलन और एसडीएम अश्वनी रमेश को प्रोजेक्ट डायरेक्ट सर्व शिक्षा अभियान में कमान संभालने को कहा गया है.
राणा प्रीतपाल सिंह को एसीटूडीसी नाहन, एसडीएम मनाली विनय धीमान को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनाली का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. संदीप सूद को एसीटूडीसी कांगड़ा और जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन यशपाल सिंह वर्मा को एसडीएम रोहड़ू के बतौर भेजा गया है.