वित्त मंत्री अरुण जेटली के कंफेसन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि धन्यवाद मिस्टर जेटली। देश को यह याद दिलाने के लिए कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता और पीएम वह बात नहीं कहते, जिसका कोई अर्थ होता है. ये बातें राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए हैशटैग बीजेपीलाइज के साथ कही.
नौकरशाही डेस्क
दरअसल गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर जमकर प्रहार किया था. इस पर बुधवार को जेटली ने सदन में सरकार की ओर सफाई पेश की थी और कहा था कि पीएम मोदी की बातों का वह मतलब नहीं था.
उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयाम या भाषणों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह या पूर्व उप-राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी पर कोई सवाल नहीं उठाया. न ही उनके बयान के मायने इनकी देश के प्रति वचनबद्धता पर सवाल उठाने के थे. ऐसी कोई भी धारणा पूरी तरह गलत है. हम इन नेताओं का और इनकी राष्ट्र के प्रति वचनबद्धता का भी संपूर्ण आदर करते हैं.