बिहार के सत्तर हजार होमगार्ड जवानों ने 26 दिनों तक चली हड़ताली जंग जीत ली है. अब उन्हें 300 के बजाये 425 रुपये दिहड़ी मिलेगी.
इसी तरह सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष, भोजन भत्ता 5 रुपये के बदले 50 रुपए, जबकि यात्रा भत्ता 20 की जगह 50 रुपए कर दिया गया है.
होमगार्ड संघ के महासचिव ने बताया कि 15 दिनों के अंदर इस निर्णय को लागू करने का आश्वासन मिला है. इससे पहले आईजी कुंदन कऋष्णन ने आ कर हड़तालियों से मुलाकात की और उसके बाद संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. गौर तलब है कि पूरे राज्य में होमगार्ड के जवान हड़ताल और आंदोलन कर रहे थे.
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया राय महासचिव सुदेश्वर प्रसाद के मुताबिक गृह सचिव के साथ तीन दौर की बातचीत चली. बीच बीच में बातचीत बाधित भी होती रही.आईजी कुंदन कृष्णन हड़तालियों के स्टेज पर पहुंचे और सरकार द्वारा होमगार्ड की मांगें मान लिए जाने की खबर सुनाई जिसके तुरत बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा संघ ने कर दी.