जमुई जिले के झाझा के एक गांव में होलिका दहन के दौरान भीषण आग लगने से 9 परिवारों के दर्जनों पशु समेत लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी.
मुकेश कुमार, जमुई से
जमुई जिले के झाझा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के जमुई-बांका सीमा सरहद के समीप अखरिया-जोगिया टिलहा ग्राम में बिगत 5 मार्च को होलिका दहन के दिन भीषण आग लग जाने से 9 परिवारों को जानमाल का नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है।जिसमेँ पीड़ित परिवारों के दर्जनभर पशु , मकान ,अनाज , नगदी व् जेवर जलकर राख हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही जमुई के अनुमंडलाधिकारी ,रमेंद्र कुमार झाझा के बी.डी.ओ. व् थानाध्यक्ष अग्निशाम सेवा के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।
उक्त अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत कोष से अनाज की व्यबस्था करवायी। शेष राहत कार्य को शीघ्र मुहैया कराने का निर्देश अनुमंडलाधिकारी रमेंद्र कुमार ने कनीय अधिकारियो को दिया।
जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को समुचित राहत की व्यबस्था करबाने की मांग की है।