जदयू के वयोवृद्ध नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास का 95 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना होली समारोह रद्द कर दिया है.
राम सुंदर दास को पिछले हफ्ते आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया ता. अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत होने पर उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया था,.
गत वर्ष नालंदा के राजगीर में हुए जदयू के चिंतन शिविर में भी मंचासीन पूर्व सांसद राम सुंदर दास बेहोश हो गए थे.
दास को एक बेदाग छवि के समाजवादी राजनेता के रूप में जाना जाता था. उन्होंने 2009 के लोकसब चुनाव में हाजीपुर से लगातार सात बार जीतने वाले लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को उनके गढ़ में हराया था. 1921 में जन्मे दास ने बिहार में 1979-80 के दौरान मुख्यमंत्री का पद संभाला.