भागलपुर के एसएसपी की एक चिट्ठी से जिले के थानेदारों का सर चकरा रहा है. होली के ठीक पहले जारी इस चिट्ठी में उन्हें कुछ ऐसे निर्देश दिये गये हैं जिससे सुरू में मस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानेदारों को पत्र लिखकर हिदायत जारी किया है कि होली के दौरान पुलिसकर्मी नशे में न रहें क्योंकि नक्सली इसका फायदा उठाकर हमला कर सकते हैं.
पत्र में एसएसपी ने कहा है कि कई बार होली के त्योहार के दौरान अनाधिकृत रूप से पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब रहते हैं या शराब पीकर ड्यूटी करते हैं इससे पुलिस पोस्ट असुरक्षित हो जाते हैं जिसके कारण संकट की स्थिति से निपटने में मुश्किल होती है.
गौरतलब है कि एसएसपी ने यह हिदायत पूर्व में होली के त्योहार पर नक्सली पुलिस पोस्ट, पिकेट, थाना आदि पर हमला करने के रिकार्ड को ध्यान में रख कर दिया है.