बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारों के नाम और सीटों की पहचान को लेकर जारी असमंजस के बीच आज सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि रंगों का त्योहार होली से पूर्व उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
जदयू के प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने बताया कि होली से पहले भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ ही उनकी पार्टी सीटों की पहचान कर लेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद राजग के सभी 40 उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच होली का त्योहार मनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार राजग ने पिछले वर्ष 24 दिसंबर को ही सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत जदयू 17, भाजपा 17 और लोजपा छह सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी।