शराब पर पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार पहली होली की तैयारी में है. ऐसे में खबर मिल रही है कि माफिया राज्य में शराब की खेप भेजने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. उधर राज्य पुलिस उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है.
होली की उमंगों के दौरान शराब की मांग बढ़ जाती रही है. लेकिन यह पहली बार है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल और कुछ हद तक पश्चिम बंगाल की सीमा से शराब की आपूर्ति की भनक लगी है. पुलिस इस मामले में काफी सतर्क है.
पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. जगह जगह पुलिस के पहरे सख्त कर दिये गये हैं. एक पुलिस पदाधिकारी ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया है कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है. पुलिस ने राज्य भर में विशेष निगरानी रखने के लिए टीमें गठित की हैं.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अप्रैल से राज्य सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर रखी है. शराब का सेवन करने, रखने, लाने ले जाने, बेचने पर सख्त सजा का प्रावधान है. हालांकि बीच बीच में शराब पकड़े जाने की खबरें आती रही हैं. ऐसे में होली के अवसर पर पुलिस के सामने यह मामला काफी चैलिंजिग है.