पूर्व मध्य रेलवे ने होली के बाद वापस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुये 16 मार्च से पटना-आनंदविहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पुष्टि करते हुये बताया कि पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 16 मार्च से 30 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 16, 19, 23, 26 एवं 30 मार्च को पटना से साढ़े आठ बजे रात को खुलेगी और अगले दिन दो बजकर बीस मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। श्री रजक ने बताया कि इसी तरह आनंद विहार से पटना के लिए इस ट्रेन का परिचालन 17 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 17, 20, 24, 27 एवं 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से शाम छह बजकर 45 मिनट पर चलकर अगले दिन 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में एक कोच द्वितीय वातानुकूलित, चार कोच तृतीय वातानुकूलित, आठ कोच स्लीपर और 02 कोच एसएलआर श्रेणी सहित कुल 15 कोच होंगे।