पूर्व मध्य रेलवे ने प्रति वर्ष एक जुलाई से लागू होने वाली समय-सारण के निर्धारित तारीख में तीन माह का विस्तार देते हुए इसे 01 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रति वर्ष एक जुलाई से लागू होने वाली नई समय सारणी को तीन माह आगे बढ़ा दिया गया है। इस कारण 01 अक्टूबर, 2016 से 30 जून, 2017 तक लागू समय-सारिणी अब 30 सितम्बर, 2017 तक प्रभावी रहेगी। श्री रजक ने कहा कि पिछले समय सारण के 30 सितम्बर तक प्रभावी रहने के कारण नई समय-सारिणी 01 जुलाई, 2017 के बजाय 01 अक्टूबर, 2017 से लागू होगी।